प्रत्येक माह की अमावस्या को श्री गौरीशंकर वट वृक्ष की पूजा एवं सायंकाल दीपदान करने से लक्ष्मी, सौभाग्य एवं निरोगता की प्राप्ति होती है। विशेष रूप से सुहागिन स्त्रियों को पति सुख, सन्तान सुख एवं लक्ष्मी सुख की प्राप्ति के लिए श्री गौरीशंकर वटवृक्ष की पूजा, जलदान एवं दीपदान व प्रदक्षिणा करना चाहिए।